साहू समाज के प्रमंडलीय अध्यक्ष पहुंचे लातेहार, तेली सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की इन्होंने बताया की बीते दिनो सेल, बीएसएल प्रबंधन ने झारखण्ड खान समूह की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु एवं गुवा खादान के विभिन्न पदों के लिये औनलाईन सैकड़ों बहालियां ली. लेकिन इस बहाली में खदान से प्रभावित सारंडा के गांवों व स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को लगभग पूरी तरह से दरकिनार कर दिया. सारे बाहरी लोगों को बहाल कर अब उक्त खदानों में नियुक्त किया जा रहा है. इसका हम सभी विरोध करते हैं और बड़ा आंदोलन छेडा़ जायेगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय व सारंडा के लोग क्या सिर्फ सेल की खदानों का प्रदूषण, बीमारी, लाल पानी, बंजर होती रैयत भूमि का हीं प्रकोप झेलते रहेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-nss-wing-of-womens-university-started-donation-drive-tapish-with-donation-of-clothes/">जमशेदपुर
: वीमेंस यूनिवर्सिटी के एनएसएस विंग ने वस्त्र दान के साथ शुरू किया डोनेशन ड्राईव ‘तपिश’ जब लाभ की बारी आयेगी तो बाहरी को लाभ दिया जायेगा. सेल प्रबंधन की ऐसी निति को चलने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय व सारंडा के शिक्षित बेरोजगार हर समय सेल की हर समस्या में खडे़ रहते हैं, सहयोग करते हैं. फिर इनके साथ अन्याय क्यों. सेल प्रबंधन स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी में शत फीसदी प्राथमिकता दे. आज प्रदर्शन होगा, भविष्य में बड़ा आंदोलन छेड़ा जायेगा. इसे भी पढ़ें : गांडेय">https://lagatar.in/gandeya-assembly-seat-vacant-chief-electoral-officer-sent-information-to-election-commission-of-india/">गांडेय
विधानसभा सीट खाली : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को भेजी सूचना
चाईबासा : जयपाल सिंह मुंडा आदिवासियों की आवाज थे : कांग्रेस
- जयंती पर याद किए गए मारंग गोमके
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh kumar) : मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के मौके पर बुधवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में कांग्रेसियों उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एक स्वर में कांग्रेसियों ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा आदिवासियों की आवाज थे. आज भी उनके विचार बहुत सामयिक है. जयपाल सिंह मुंडा ने न सिर्फ झारखंड आंदोलन को एक स्थायी रूप दिया. बल्कि संविधान सभा में भी पूरे देश के आदिवासियों का प्रतिनिधित्व करते हुए उनके हक के लिए संविधान में व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इसे भी पढ़ें : गांडेय">https://lagatar.in/gandeya-assembly-seat-vacant-chief-electoral-officer-sent-information-to-election-commission-of-india/">गांडेय
विधानसभा सीट खाली : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को भेजी सूचना जयपाल सिंह मुंडा ने ही यह कहा था कि आदिवासी समाज में ही सबसे अधिक प्रजातांत्रिक व्यवस्था का उदाहरण है. जिसे अन्य लोगों को भी अनुसरण करना चाहिए. इस समाज में चाहें वह अमीर हो या गरीब सबकों समान अधिकार प्राप्त है. जयपाल सिंह मुंडा ने संविधान सभा में यह कहा था कि संविधान में विशेष व्यवस्था के तहत आदिवासियों को ऐसे संरक्षण दिये जाए ताकि वे जंगल से निकलकर विधायिका एवं अन्य जनमंच पर आ सके. इसे भी पढ़ें : अडानी">https://lagatar.in/strong-rise-in-adani-groups-shares-earning-rs-1-19-lakh-crore-in-a-few-hours-m-cap-crosses-rs-15-lakh-crore/">अडानी
ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी, कुछ ही घंटों में 1.19 लाख करोड़ की कमाई, M-Cap 15 लाख करोड़ के पार उन्होंने अपने ऐतिहासिक भाषण में यह भी कहा था कि आदिवासी ही प्रथम श्रेणी के भारतीय नागरिक है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रदेश सचिव अशरफुल होदा , कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय , विश्वनाथ तामसोय , सचिव जगदीश सुंडी , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , वरीय कांग्रेसी लियोनार्ड बोदरा , पीटर बारी , राजेन्द्र कच्छप , रितेश तामसोय , बुल्लू दास , सिद्धेश्वर कालुण्डिया , विक्रमादित्य सुंडी, अभिनंदन बारिक, सुशील दास , सचिन बारिक आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-hanged-himself-due-to-domestic-dispute-in-ulidih/">जमशेदपुर
: उलीडीह में घरेलू विवाद में युवक ने लगाई फांसी [wpse_comments_template]